भरोसे का सम्मेलन में गरजे मल्लिकार्जुन खड़गे , कहा – छत्तीसगढ़ी लोग डरने वाले नही, संघर्ष करने वाले लोग हैं…
भरोसे का सम्मेलन में गरजे मल्लिकार्जुन खड़गे , कहा - छत्तीसगढ़ी लोग डरने वाले नही, संघर्ष करने वाले लोग हैं...

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी है। आज पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के क्षेत्र में आयोजित भरोसे का सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे कांग्रेस के सभी मंत्रियों और विधयकों ने भी हिसा लिया। कार्यक्रम में सीएम बघेल सहित मंत्रिमंडल के सदस्य भी मौजूद थे। मुख्या अथिति के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचे जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में गुजरात मॉडल नहीं यह भूपेश बघेल और उनके मंत्रीमंडल का मॉडल है। इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
आगे उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार बेहद अच्छा काम कर रही है। उन्होंने मंच से कहा कि मेरी सरकार फिर से आएगी और मैं उत्सव मनाउंगा। इस दौरान खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यहीं पर कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था, यहीं पर मुझे अध्यक्ष चुना गया । हमे डराने के लिय अधिवेशन के दिन छपा मारा गया, छत्तीसगढ़ी लोग डरने वाले नही, संघर्ष करने वाले लोग हैं।