
कोलकाता . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. शाह ने एक सभा में कहा था कि यदि भाजपा अगले साल लोकसभा चुनाव में 35 सीट जीतती है तो तृणमूल कांग्रेस सरकार 2025 से आगे टिक नहीं पाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है.
ममता बनर्जी ने कहा कि देश के केंद्रीय गृह मंत्री किसी राज्य की लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिराने की बात कैसे कर सकते हैं? क्या देश का संविधान बदला जा रहा है? बनर्जी ने कहा, वह कभी भी इस तरह की टिप्पणी नहीं कर सकते हैं कि अगर भाजपा 35 लोकसभा सीट जीतती है, तो राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार 2026 में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने वाली है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ने दावा किया कि शाह की टिप्पणी साबित करती है कि राज्य सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है.
‘बंगाल में दंगा कराने की कोशिश’
इस दौरान ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि राम नवमी के नाम पर बुलडोजर और अस्त्र लेकर दंगा कराने की कोशिश की जा रही थी. उत्तर प्रदेश में जो हुआ वो सबने देखा है. उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोग हमें खुद बताते हैं कि केन्द्र हमें 2024 तक पैसे नहीं देगा क्योंकि उन्हें हमें चुनाव में परेशान करना है. लोग गर्मी से मर गए खुद गृह मंत्री की रैली में और अमित शाह का एक आंसू नहीं निकला .”