
नई दिल्ली . कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को घेरा है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ईडी ने मनीष पर अपने फोन तोड़ने का जो आरोप लगाया है, वह झूठा है. कई फोन ईडी की कस्टडी में हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी दबाव डालकर झूठे बयान दर्ज कर रही है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मामले में चार्जशीट में कुछ और लिखा है और बयान में कुछ और. उधर, पार्टी मुख्यालय में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर ईडी पर सच छिपाने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता बार-बार सिसोदिया के 14 फोन नष्ट करने का आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और है. इस मामले में अब इन्हें माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिन फोन को नष्ट करने की बात कही जा रही है वह चालू हैं. इनमे से पांच सीबीआई और ईडी के पास हैं. इस तरह की जांच मजाक है. उन्होंने कहा कि ईडी की सीजर रिपोर्ट के अनुसार, 14 में से पांच फोन उसने खुद अपने पास रखे हुए हैं.
ईडी ने जिन फोन को अपने पास सीज कर रखा है, उनके बारे में न्यायालय में बता रहे हैं कि सिसोदिया ने इन्हें नष्ट कर दिया और सबूत मिटा दिए हैं.
केजरीवाल ने कहा कि देश में कुछ ताकतों ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा क्योंकि वे नहीं चाहते कि दलित और वंचित वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को महात्मा गांधी की तुलना में अधिक सम्मान देते हैं क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों में भी उनका दृढ़ संकल्प अडिग रहा. आंबेडकर जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बाबासाहेब ने सपना देखा था कि सभी को सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले, लेकिन इन लोगों ने पिछले 75 साल में सरकारी स्कूलों को बर्बाद कर दिया और देश में निजी स्कूल कुकुरमुत्तों की तरह पनपे.