प्रदेश की न्यायधानी (बिलासपुर) स्थित मैग्नेटो मॉल में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि मॉल के तीसरे माले के फ़ूड प्लाजा में आग लगी है. आग लगने से अफरातफरी का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक मॉल में हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ी थी. दिवाली के दूसरे दिन खरीदारी करने लोग पहुंचे थे. मॉल में धुआं भर गया है. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है. पुलिस और प्रशासन की टीम मॉल पहुंची है.
माना जा रहा है कि शाट सर्किट या पटाखा की चिंगारी लगने से यह आग लग सकती है. फिलहाल धुआं ही धुआं है माल में और वह खाली पड़ा है. तीन कर्मचारियों के फंसने की जानकारी मिली है. हालांकि मौके पर दमकल और पुलिस की टीम तैनात है.