दिल्ली के राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे की घटना ने हर किसी का दिल झकझोर कर रख दिया है,सभी लोग इस घटना से स्तब्ध हो गए हैं,कहां जो अभ्यर्थी सिस्टम में नया बदलाव लाने का सपना लेकर कोचिंग में पढ़ने आए थे, वे खराब सिस्टम शिकार हो गए…
दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तीन स्टूडेंट्स की जान चली गई, भारी बारिश के चलते बेसमेंट में पानी भर गया था जिस कारण से ये हादसा हुआ है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।जो कोचिंग के अंदर की भयावह स्थिति को दिखा रही है।
MCD ले रही एक्शन, कोचिंग सेंटर सील
दिल्ली नगर निगम (MCD) ने ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए दर्दनाक घटना के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत नियमों को धज्जियां उड़ा रहे कोचिंग केंद्रों पर एक्शन लिया जा रहा। इसी कड़ी में अब तक दिल्ली में स्थित अलग अलग जगहों के बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील करने की कार्यवाही की गई है।
घटना पर कोचिंग सेंटर ने क्या कहा?
राव आईएएस स्टडी सर्कल कोचिंग इंस्टीट्यूट ने हादसे में जान गंवाने वाले तीन छात्रों की मौत पर दुख जताते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना जताई है। और कहा है कि वो दुख के इस क्षण में उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।