नाबालिग की चाकू घोपकर हत्या

नई दिल्ली. नांगलोई इलाके में मामूली कहासुनी के बाद एक किशोर की दो नाबालिगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल किशोर को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर दोनों नाबालिग आरोपियों को दबोच लिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय अनस उर्फ चीची परिवार के साथ प्रेम नगर झुग्गी बस्ती में रहता था. बुधवार रात करीब दस बजे सूचना मिली कि नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास एक लड़के को चाकू मार दिया गया है. पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. पता चला कि घायल को उपचार के लिए मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी स्मारक अस्पताल में ले जाया गया है. एक टीम घटनास्थल पर जांच में जुट गई, जबकि दूसरी टीम अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने घायल किशोर को मृत घोषित कर दिया.