विधायक कुलदीप जुनेजा ने बांटा डस्टबीन

रायपुर. रविवार सुबह रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवं पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद एवं निगम एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 में घर – घर जाकर वार्डवासियों को सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके देने हेतु हरे एवं नीले रंग का डस्टबिन का वितरण निगम जोन 4 के प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी उप अभियन्ता गोपाल प्रधान की उपस्थिति में प्रारम्भ करवाया. रायपुर उत्तर विधायक एवं वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य ने वार्डवासियों को हरा एवं नीले रंग का डस्टबिन प्रदान करते हुए प्रतिदिन घर का सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक करके निगम सफाई मित्र को देकर रायपुर की स्वच्छ रैंकिंग श्रेष्ठ बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया. जिन रहवासियों के पास पूर्व में दिये गए हरे एवं नीले रंग के डस्टबिन वर्तमान में उपलब्ध नहीं है, वे मोर रायपुर एप्प के माध्यम से इस हेतु ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैँ एवं उनके पास हरे एवं नीले रंग के डस्टबिन उपलब्ध नहीं होने की ऑनलाइन पुष्टि करके डिजिटल शपथ ले रहे हैँ. अब तक 2596 लोग डिजिटल शपथ ले चुके हैँ, ऐसे रहवासियों को हरे एवं नीले रंग का डस्टबिन का वितरण प्रारम्भ कर दिया गया है. रायपुर शहर के 10 जोनों में 10500 हरे एवं 10500 नीले रंग के डस्टबिन वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Related Articles

Back to top button