पंजाबराष्ट्र

मोहाली: अवैध शराब की 250 पेटियां पुलिस ने किया जब्त

मोहाली: आबकारी विभाग और मोहाली पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा एयरपोर्ट रोड पर, नडियाली गांव के टी-पॉइंट पर चेकिंग के दौरान 250 पेटी अवैध शराब जब्त किया गया है।

डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने जानकारी दी की आबकारी निरीक्षक कुलविंदर सिंह और आईटी थाने के पुलिसकर्मियों की टीम ने संयुक्त नाका लगाया हुआ था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में चंडीगढ़ की शराब हरियाणा ले जाया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट रोड पर, नडियाली गांव के टी-पॉइंट पर नाकेबंदी की, उसी दौरान जब उन्होंने ट्रक चेक किया तो लकड़ी की प्लाई शीटों के नीचे 90 पेटी मैक्डॉवेल और 160 पेटी ऑल सीजन बरामद हुई।

ट्रक चालक ने बताया कि खुफिया रास्ते से वह इस गाड़ी को चंडीगढ़ से रेवाड़ी हरियाणा की ओर ले जा रहा था।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
Abdu Rozik की टूटी शादी,जाने क्या है कारण? उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ?