बड़ी खबरेंराष्ट्र

234 करोड़ के नए जेट से उड़ेगी मोहन की सरकार

भोपाल. मोहन सरकार 234 करोड़ के नए जेट विमान से उड़ेगी. बुधवार को कैबिनेट में सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सरकार ने नए विमान खरीदी को मंजूरी दी, लंबे समय से इसकी कवायद चल रही थी. वहीं अब माननीयों को कागज कलम छोड़ हर हाल में कम्प्यूटर सीखना होगा. तभी विधानसभा में क्षेत्र की आवाज बन सकेंगे. कनाडा की फर्म जेट विमान चेलेंजर-3500 एक साल में उपलब्ध कराएगी. केंद्र की नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) योजना से मप्र विधानसभा को ₹23.87 करोड़ से पेपरलेस बनाने का निर्णय हुआ. डिजिटल इंडिया के तहत सभी विधायकों को कम्प्यूटर व आधुनिक उपकरण की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह एक साल में लागू होगा. इस पर 60% खर्च केंद्र व 40% राज्य देगा.

नर्मदा पर 9000 करोड़ से 7 नई सिंचाई परियोजना मंजूर

नर्मदा पर 7 सिंचाई परियोजना का काम होगा. इनमें सोंडवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई, निवाली, सेंधवा, महेश्वर जानापाव, धार, बड़ादेव संयुक्त माइक्रो सिंचाई परियोजना और मां रेवा उद्वहन सिंचाई परियोजना शामिल हैं. इन पर 9271.96 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसकी टेंडर प्रक्रिया अगले महीने शुरू होगी. वहीं सीधी जिले में बोकरो माइक्रो सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी दी है. इस पर 46 करोड़ रुपए खर्च होंगे और 3310 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी. 11 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा.

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर