बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुआ मानसून

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व हिस्से निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर में मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन-चार दिनों के भीतर मानसून के खाड़ी के बाकी हिस्सों में भी पहुंचने की अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं. केरल में इस बार मानसून चार जून को दस्तक दे सकता है.
मई के मध्य में मानसून बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होता है और एक जून को केरल से भारत में प्रवेश करता है. लेकिन इस बार थोड़ा विलंब से चार जून को मानसून केरल पहुंचेगा. विभाग ने इस बार भी मानसून के दौरान सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की है, हालांकि जुलाई के बाद मानसून पर अलनीनो का प्रभाव पड़ने की आशंका भी है.
23 को तापमान में गिरावट की आशंका मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में 23 से 25 मई के बीच आने वाले एक पश्चिम विक्षोभ के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.
इन क्षेत्रों में लू चलने की संभावना
इस बीच विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर लू चल सकती है. दक्षिणी उत्तर प्रदेश में 20-22 मई, पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तरी मध्य प्रदेश में 20-21 तथा छत्तीसगढ़ एवं झारखंड में 21-23 मई के बीच लू चलने की आशंका है. विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले चार दिनों के दौरान तापमान में 2-4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. विभाग ने कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की आशंका भी जताई है.