छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई शुरू, तापमान में बदलाव की संभावना नहीं

छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है. दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई रेखा रक्सौल, डाल्टनगंज, कांकेर, रामागुंडम, बीजापुर और वेंगुरला से होकर गुजर रही है. प्रदेश में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पांचों संभागों से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है. वहीं तापमान में बदलाव की कोई भी संभावना नहीं है. बीते कुछ दिनों से धूप बढ़ने लगी है, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है. इससे रात और सुबह-सुबह हल्की ठंड लगना शुरू हो गई है.

प्रदेश में धूप बढ़ने के कारण गर्मी भी बढ़ने लगी है. लोग उमस और गर्मी से काफी परेशान है, लेकिन सुबह के समय में ठंड लगना भी शुरू हो गई है. इससे लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में महीन के आखरी सप्ताह से थोड़ी ठंड बढ़ने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button