रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को नक्सली हिंसा के बीच 20 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लगभग 71 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, मिजोरम में शाम छह बजे तक 77.39 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 20 सीटों के लिए मतदान हुआ. इस दौरान विधानसभा क्षेत्रों में नक्सलियों ने मतदान प्राभावित करने की कोशिश की. कांकेर, नारायणपुर, सुकमा सहित कई जगहों पर नक्सली वारदातें हुईं. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख और सांसद दीपक बैज और भूपेश बघेल कैबिनेट के कई मंत्रियों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. वहीं, मिजोरम में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण रहा. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने कहा, मतदान 80 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है, दूर-दराज के जिलों से अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है. इस बार 18 महिलाओं समेत 174 उम्मीदवार मैदान में हैं.