रोहिंग्या शरणार्थियों समेत 85 से ज्यादा गिरफ्तार

नूंह. नूंह हिंसा के आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने हिंसा में शामिल होने के आरोप में 25 रोहिंग्या शरणार्थियों और सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो पोस्ट करने पर 61 लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार,गिरफ्तार किए गए रोहिंग्या शरणार्थियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी को यूएन की ओर से शरणार्थी पहचान पत्र दिए गए हैं. नूंह में रह रहे ज्यादातर रोहिंग्या म्यांमार के रखाइन प्रांत से हैं. साल-2017 में हुई हिंसा के बाद वह भारत के कई रास्तों से होते हुए नूंह आए थे. नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि हमें रोहिंग्या के नूंह में हुई हिंसा में शामिल होने के इनपुट्स मिले हैं. इनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
बिजनौर से एक दबोचा पुलिस ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के मामले में दस केस दर्ज किए हैं. अब तक 60 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. फरीदाबाद में धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में पांच मुकदमे दर्जकर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से मेरठ निवासी साजिद को गिरफ्तार किया.
पाकिस्तानी कनेक्शन की एजेंसी जांच करेगी
नूंह हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी भी हरकत में आ गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से पोस्ट किए गए वीडियो की जांच शुरू करेगी. उधर, हिंसा से संबंधित वीडियो पोस्ट करने वाले युवक का सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिया गया है.