खास खबरट्रेंडिंग न्यूज़
मदर डेयरी ने खाद्य तेलों के दाम 10 रुपये घटाए

नई दिल्ली. खाद्य तेल ब्रांड ‘धारा’ की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने इस तेल की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये तक की कटौती की है. अगले सप्ताह से नई कीमतों वाली पैकिंग उपलब्ध हो जाएगी.
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि इस कटौती के बाद धारा का रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल अब 200 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह धारा कच्ची घानी सरसों तेल की एमआरपी 160 रुपये प्रति लीटर और धारा सरसों तेल की एमआरपी 158 रुपये प्रति लीटर होगी.
इसके साथ धारा का रिफाइंड सूरखमुखी तेल अब 150 रुपये प्रति लीटर और नारियल तेल 230 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बेचा जाएगा.