रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की एक सहयोगी गुरुग्राम से सटे इलाके में एक स्मार्ट सिटी डेवलप कर रही है. इसमें जापानी कंपनियां भी शामिल रहेंगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड (Model Economic Township Ltd.) (MET City) गुरुग्राम के पास एक वर्ल्ड क्लॉस स्मार्ट सिटी डेवलप कर रही है.
आरआईएल ने कहा है कि इसे ‘मेट सिटी’ का नाम दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्ट सिटी एक एकीकृत औद्योगिकी शहर (City) होगा जिसमें जापान की चार दिग्गज कंपनियां मौजूद होंगी. इनमें से एक जापानी कंपनी निहॉन कोडेन ने अपने आवंटित भूखंड पर हाल ही में ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह किया है. निहॉन के अलावा मेट सिटी में पैनासोनिक, डेंसो और टी-सुजुकी भी मौजूद रहेंगी.
मेट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसवी गोयल ने कहा कि यह उत्तर भारत की सबसे तेजी से बढ़ती स्मार्ट सिटी है. इसमें 400 से अधिक औद्योगिक उपभोक्ताओं के साथ विश्वस्तरीय ढांचा भी होगा. इसका विकास गुरुग्राम से सटे झज्जर में 8,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में किया जा रहा है.