मुकेश खन्ना, जो टीवी और हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार पहचान और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में अपने 27 साल पुराने सुपरहीरो किरदार “शक्तिमान” के रूप में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नज़र आए। शक्तिमान का वही पुराना कवच पहनकर उन्होंने घोषणा की कि वह फिर से “शक्तिमान” बनकर लौट रहे हैं। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज़ ने तहलका मचा दिया और ट्रोल्स का सिलसिला भी शुरू हो गया।
ट्रोल्स की बौछार और मुकेश खन्ना की सफाई
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन पर टिप्पणी की, मानो उन्हें ये कहने की कोशिश की जा रही हो कि “भाई, अब शक्तिमान बनने का जमाना गया!” लेकिन, मुकेश खन्ना ने इन सारी ट्रोलिंग का जवाब अपने अंदाज में दिया। उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए साफ किया कि उनका उद्देश्य खुद को किसी भी नए एक्टर, खासकर रणवीर सिंह से बेहतर साबित करना नहीं था।
क्यों ‘शक्तिमान’ बनकर आए मुकेश खन्ना?
मुकेश खन्ना ने अपने पोस्ट में बताया, “गलतफहमी दूर करने आया हूं। मैं अगला शक्तिमान बनूंगा, ये सच नहीं है।” उन्होंने बड़े मजेदार अंदाज में कहा, “मैं क्यों कहूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा? क्योंकि मैं पहले से ही शक्तिमान हूं! दूसरा शक्तिमान तभी बन सकता है जब पहला हो, और वो पहला मैं ही हूं!”
फैंस के लिए खास संदेश
खन्ना ने बताया कि उनका उद्देश्य खुद को रणवीर सिंह से बेहतर साबित करना नहीं था। वह तो अपने पुराने शक्तिमान अवतार के अनुभव और विरासत को आज की पीढ़ी तक पहुंचाने आए थे। उन्होंने अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि नए शक्तिमान की खोज जारी है और वो जल्द ही सामने आएगा।
क्या वाकई नया शक्तिमान आएगा?
तो, फैन्स के लिए राहत की बात है – मुकेश खन्ना ने यह संकेत दिया है कि अगला शक्तिमान जरूर आएगा, लेकिन वह कौन होगा, इसकी खोज अभी जारी है।