छत्तीसगढ़
ग्रामीण की मांग पर उनके गांव के नजदीक राशन दुकान में जुड़ेंगे नाम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिये निर्देश
ग्रामीण की मांग पर उनके गांव के नजदीक राशन दुकान में जुड़ेंगे नाम
नहीं तय करनी पड़ेगी 16 किमी पहाड़ की दूरी
गड़ई पारा निवासी हरीलाल ने बताया गड़ई पारा के 25 परिवार को 16 किमी पहाड़ चढ़कर कुदरगढ़ आते हैं जिसमे 2:30 घंटे का समय लगता है और यदि खराब रास्ते से आते हैं तो 35 किमी पड़ता है जहां नदी नाला खराब रास्तों का सामना करना पड़ता है.. उनकी मांग है उनके गाँव को उनके नजदीक के पंचायत घुडई से जोड़ा जाये जहाँ से उन्हे राशन लेना आसान हो जायगा ..