खेलबड़ी खबरेंराष्ट्र

हार्दिक पांड्या से डिवोर्स की खबरों पर नताशा ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़…

बता दें कि हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखती हैं, लेकिन अक्सर वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अचानक आए थॉट को शेयर किया है जिसमे वह ट्रोल करने वालो को लताड़ लगाती नजर आ रही है।

क्या है नताशा स्टेनकोविक की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में

सोशल मीडिया पर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) अक्सर अपने दिल की कुछ बात शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट स्टोरी के जरिए अब उन्होंने जजमेंट पास करने वाले लोगो पर तंज कसा है.

इंस्टाग्राम स्टोरी में जो वीडियो नताशा ने शेयर किया है, उसमें वह कॉफी पीते हुए अपनी बात कर रही. नताशा कहती है कि ‘बैठकर अपनी कॉफी पी रही थी कि तभी अचानक मुझे एक रैंडम सा ख्याल आया कि लोग कैसे एकदम से दूसरों के प्रति जजमेंटल बन जाते हैं, जबकि वे अपने कैरेक्टर में एक्टिंग कर रहे होते है, जो भी उसके आस-पास चल रहा होता है.’

जजमेंटल लोगों के लिए नताशा का पोस्ट

नताशा आगे बोलती हैं, ‘ हम जब किसी को देखते हैं जो अपने जैसा बर्ताव नहीं कर रहा है, तो हम ना रुकते हैं, न कुछ सोचते हैं, बस उसपर फैसला तुरंत कर लेते हैं. हम ये नहीं देख पाते की उनपर आखिर क्या गुजर रही है, इस समय उस व्यक्ति के साथ क्या हो रहा है, उसके अंदर में क्या चल रहा है. इस कारण मैं कहना चाहती हूं चलिए हम थोड़ा सा कम जजमेंटल बनते हैं,थोड़ा धैर्य रखते हैं और उनके लिए कुछ तो सिम्पैथी दिखाते हैं.’

aamaadmi.in

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aks (@mera_aks2020)

बतादें पिछले काफी वक्त से ये बात सोशल मीडिया से लेकर हर जगहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है की क्या हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हो गया है, ये अफवाह इस वजह से भी उड़ती है क्योंकि अक्सर कई मौकों पर हार्दिक पांड्या को सभी लोगो ने अकेले इवेंट या किसी समारोह का हिस्सा बनते देखा है।फिलहाल दोनो के तरफ से इस मामले पर कुछ स्पष्ट बयान सामने नही आया है।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?