नौसेना की सबसे बड़ी कार्रवाई 12 हजार करोड़ की ड्रग्स कोच्चि से पकड़ी

कोच्चि . केरल में एनसीबी और भारतीय नौसेना ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 12 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है. रेड के दौरान 2500 किलो मेथामफेटामाइन ड्रग्स बरामद हुई है. ये पहली बार है, जब देश में मेथामफेटामाइन ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप मिली है. नौसेना ने खेप के साथ एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को भी हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि ड्रग्स अफगानिस्तान से समुद्र के जरिए केरल लाई गई थी. NCB के अलावा, श्रीलंका और मालदीव के साथ साझा किए गए इनपुट के आधार पर ये बरामदगी हुई है.
एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थों की ताजा खेप अफगानिस्तान से भारत, श्रीलंका और मालदीव के लिए भेजी जानी थी. यह खेप जहाज से पकड़ी गई, जिसे मकरान तट से पाकिस्तान और ईरान होते हुए कई नावों में मादक पदार्थों को बांटना था. एनसीबी ने कहा कि मट्टनचेरी व्हार्फ बंदरगाह ले जाए जा रहे मेथामफेटामाइन के 134 बोरों को नौसेना के हवाले कर दिया गया.
सबसे बड़ी कार्रवाई
एनसीबी ने बताया कि ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत यह कार्रवाई की गई. मेथामफेटामाइन जब्त करने की देश में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. डेढ वर्षों में तस्करी के खिलाफ यह तीसरा बड़ा अभियान है.