दिल्लीबड़ी खबरेंराष्ट्र

शहीद कैप्टन अंशुमन की पत्नी पर गलत टिप्पणी करने वालो पर NCW सख्त..

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किए गए कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी के खिलाफ ‘ऑनलाइन’ गलत और अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले को गंभीरता से लिया है. जिसके बार महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से ये कहा है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करे. आरोपी दिल्ली का ही रहने वाला है.

हालही में शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह को मरणोपरांत उनकी वीरता और शहादत के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.जिसे खुद शहीद की पत्नी स्मृति और शहीद की मां लेने पहुंचे थे।

इस दौरान शहीद की पत्नी स्मृति के चेहरे के हाव-भाव ऐसे थे की जिसे देख पूरे देश में उसी की चर्चा हो रही है.वहीं सोशल मीडिया पर कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी को लेकर एक व्यक्ति ने कुछ अभद्र टिप्पणी कर दी थी जिसके खिलाफ अब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है।

दिल्ली पुलिस को जारी किए गए एक पत्र में राष्ट्रीय महिला आयोग ने विशेष कानूनी प्रावधानों का जिक्र किया huq है. जिसमे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79 और सूचना एवं प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम, 2000 की धारा 67 भी शामिल है.

aamaadmi.in

बीएनएस के अंतर्गत 3 साल सजा का है प्रावधान

भारतीय न्याय संहिता (BNS) की इसमें महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से किए गए कार्य को दंडित करने का प्रावधान है. वहीं आईटी अधिनियम की धारा इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में अश्लील सामग्री के प्रकाशन या फिर उसके प्रसार के लिए दंड देने से जुड़ा है।

महिला आयोग की ओर से अपने पत्र में इन कानूनों के तहत दिए जाने वाले दंड का जिक्र करते हुए बताया गया है कि ऐसे अपराधों के लिए पहली बार के अपराधकर्ताओं को तीन साल तक की जेल तथा जुर्माना और दोबारा अपराध करने पर और भी कठोर दंड देने का प्रावधान है.

3 दिन के अंदर पुलिस इस मामले पर करे कार्रवाई

NCW की तरफ से दिल्ली पुलिस को उक्त व्यक्ति के खिलाफ फौरन प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कहा है. साथ ही पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच करने की मांग की है. और 3 दिन के अंदर कार्रवाई करने के लिए कहा।

बतादें, कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन अंशुमन सिंह पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन के सेना मेडिकल कोर का हिस्सा थे. ऑपरेशन मेघदूत के दौरान वह सियाचिन में मेडिकल ऑफिसर के रूप में तैनात थे।

सियाचिन के चंदन ड्रॉपिंग जोन में 19 जुलाई 2023 को हुई भीषण अग्निदुर्घटना के दौरान अंशुमन ने वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी सहायता की. इसी बीच मेडिकल इंवेस्टिगेशन सेंटर तक भी आग फैल गई.कैप्टन अंशुमन ने ये देखकर भी अपनी जान की परवाह किए बगैर उसमें कूद गए थे.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?