खेलखास खबरराष्ट्र

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के 28 सदस्यीय दल की अगुआई करेंगे नीरज चोपड़ा

ओलंपिक भाला फेंक चैंपियन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के 28 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे. इसमें जहां उनकी नजरें स्वर्ण पदक पर टिकी होंगी, वहीं खेलप्रेमियों की निगाह इस पर रहेगी कि क्या वे 90 मीटर का जादुई आंकड़ा छू सकेंगे या नहीं?

19 से प्रतियोगिता शुरू होगी यह चैंपियनशिप हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 19 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. हैरान करने वाली बात है कि टीम की घोषणा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की जगह खेल मंत्रालय ने की.

कई नाम नदारद रहेंगे एशियाई रिकॉर्डधारी गोला फेंक खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर हालांकि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से हट गए हैं क्योंकि वह ग्रोइन की चोट से उबर रहे हैं. उन्होंने जुलाई में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान यह चोट लगी थी. ऊंची कूद में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी तेजस्विन शंकर, 800 मी. की धावक केएम चंदा और 20 किमी पैदल चाल की खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी (राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक) ने भी विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेलने का फैसला किया है.

अभ्यास करेंगे ये खिलाड़ी चीन के हांग्झोउ में 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक होने वाले एशियाई खेलों पर ध्यान लगाएंगे. गत डायमंड लीग चैंपियन चोपड़ा से काफी उम्मीदें होंगी. उन्होंने अमेरिका के यूजीन में 2022 में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था.

खिलाड़ियों की सूची

  • महिला ज्योति याराजी (100 मी. बाधा दौड़), पारुल चौधरी (3000 मी स्टीपलचेज), शैली सिंह (लंबी कूद), अन्नु रानी (भाला फेंक), भावना जाट (पैदल चाल).
  • पुरुष कृष्ण कुमार (800 मी), अजय कुमार सरोज (1500 मी), संतोष कुमार तमिलरनसन (400 मी बाधा दौड़), अविनाश मुकुंद साबले (3000 मी स्टीचलचेज), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), जस्विन एल्ड्रिन (लंबी कूद), एम श्रीशंकर (लंबी कूद), प्रवीण चित्रावेल (त्रिकूद), अब्दुल्ला अबूबाकर (त्रिकूद), एल्धोज पॉल (त्रिकूद), नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), डीपी मनु (भाला फेंक), किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), आकाशदीप सिंह (20 किमी पैदल चाल), विकास सिंह (20 किमी पैदल चाल), परमजीत सिंह (20 किमी पैदल चाल), राम बाबू (35 किमी पैदल चाल), अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल, मोहम्मद अनस, राजेश रमेश, अनिल राजलिंगम और मिजो चाको कुरियन (पुरुष चार गुणा 400 मी रिले).

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button