Nationalअन्य ख़बरेंखास खबर

अगले महीने देश को मिलेगी 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, इन शहरों को करेगी कनेक्ट

भारतीय रेलवे की ओर से दीवाली बाद देशवासियों को एक और हाई स्पीड ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. देश को 10 नवंबर को 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी, जो स्पीड पकड़ने के मामले में जापान की बुलेट ट्रेन को भी टक्कर दे देती है. यह वंदे भारत ट्रेन चेन्नऊ, बेंगलुरु और मैसुरु को कनेक्ट करेगी. बता दें कि अब तक देश में चार वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. 5वीं वंदे भारत ट्रेन 10 नवंबर 2022 को लॉन्च की जाएगी और यह ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु-मैसुरु रूट पर चलेगी. बता दें कि गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर और मनोहर लाल खट्टकर इस हाई स्पीड ट्रेन में सफर करते दिखे थे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “चेन्नई से वाया बेंगलुरु मैसूर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 5 नवंबर को ट्रायल रन के लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) से रवाना होगी.” उन्होंने कहा, “यह 10 नवंबर से परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है.” अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के टाइम टेबल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

वंदे भारत 2.0 अधिक एडवांस और बेहतर सुविधाओं से लैस है जैसे कि केवल 52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाएगी. वहीं, इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस का वजन 392 टन होगा, जबकि पिछली ट्रेन का वजन 430 टन था. इसमें वाई-फाई ऑन-डिमांड सुविधा भी होगी. इसके अलावा, इस ट्रेन में टक्कर न होने के लिए बनाई गई कवच टेक्निक भी उपलब्ध होगी. वहीं, तीसरी वंदे भारत ट्रेन को इस महीने गुजरात में पीएम मोदी ने शुरू किया था. हालांकि, पिछले दिनों वंदे भारत ट्रेन में टेक्निकल ग्लिच भी सामने आए हैं. गुजरात में शुरू होने के अगले दिन ट्रेन की टक्कर तीन भैंसों और फिर गाय से हो गई थी, जिसकी वजह से ट्रेन के आगे का हिस्सा टूट गया था. बाद में उसे रिपेयर कर दिया गया.

क्या है वंदे भारत ट्रेन की खासियत

जैसे-जैसे नई वंदे भारत ट्रेन लॉन्च हो रही है, उसमें बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पिछली 2 ट्रेनों के मुकाबले हल्की है और मात्र 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. फिलहाल, सभी वंदे भारत ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकुलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे हैं. वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है. ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट हैं. इसमें पावर बैकअप की भी व्यवस्था है. यह ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है. नई वंदे भारत एक्सप्रेस में 2 कोच ऐसे हैं, जिनसे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकेगी. सफर के दौरान यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें पुश बटन स्टॉप की सुविधा भी दी गई है. किसी भी आपात स्थिति में ट्रेन को एक बटन दबाकर रोका जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!