‘इंडिया’ में सीट बंटवारे को लेकर समस्या नहीं नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर कोई समस्या नहीं है. मुंबई की बैठक में शुक्रवार को हमलोगों की पूरी बात हो चुकी है. सारा कुछ इसी महीने में तय कर लिया जाएगा. अब आपस में बहुत कुछ तय करके बताया जाएगा. बैठक में हमने मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया है.
नीतीश शनिवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, सीटों को लेकर गठबंधन के बीच कोई विवाद नहीं है. 2 अक्तूबर को बापू के जन्मदिन पर पूरे देश में हम कार्यक्रम करेंगे और एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे. इंडिया गठबंधन की बढ़ती ताकत से केंद्र में बैठे लोग डर गए हैं. हमारी एकजुटता से उन्हें खतरा महसूस होने लगा है और डर कर फैसले ले रहे हैं.
संसद के विशेष सत्र बुलाने को लेकर केंद्र की मंशा संबंधी सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, यह बताता है कि वे घबड़ाहट में हैं. वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि लोकसभा व विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने का प्रस्ताव अच्छा है. पर प्रस्ताव जब संसद में आएगा तब इसपर बात रखेंगे. लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि जो काम केन्द्र को कराना है, वो तो करा नहीं रही और क्या-क्या कर रही है. जनगणना का काम अबतक शुरू नहीं हुआ है जबकि यह काम 2021 में ही होना था.
भाजपा के मन की बात सामने आ रही तेजस्वी
वन नेशन वन इलेक्शन पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को भाजपा पर फिर हमला किया. कहा, भाजपा देश को बर्बाद कर रही है. धीरे-धीरे उसके मन की बात बाहर आ रही है. उन्होंने कहा, भाजपा कहेगी कि वन नेशन वन पार्टी, बाद में कहेंगे वन नेशन वन रिलिजन.
बंद कमरे में नीतीश ने लालू यादव से की बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ शनिवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर बंद कमरे में बात की. इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहे. करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री वहां रहे.