राष्ट्रट्रेंडिंग न्यूज़बड़ी खबरेंराजनीति

‘इंडिया’ का संयोजक बनने से नीतीश ने इनकार किया

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दो टूक कहा कि मैं संयोजक नहीं बनूंगा. ‘इंडिया’ का संयोजक कोई और बनेगा. मेरी कोई इच्छा नहीं है. मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष एकजुट हो और वही प्रयास कर रहा हूं.

नीतीश के इस बयान के कुछ देर बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश इंडिया गठबंधन के फाउंडर हैं. वे किसी भी बड़े पद के योग्य हैं, लेकिन हमारे लिए विपक्षी एकता बड़ी है, पद छोटे हैं. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुबई बैठक में जो भी फैसला होगा वह सभी को मान्य होगा.

नीतीश का यह बयान तब आया है, जब भाजपा और उसके गठबंधन के नेता लगातार यह कह रहे थे कि नीतीश विपक्षी गठबंधन के संयोजक बनना चाहते हैं, लेकिन लालू प्रसाद उसमें रोड़ा अटका रहे हैं. लालू प्रसाद ने गोपालगंज में कहा था कि ‘इंडिया’ में एक नहीं कई संयोजक होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button