पटना. पिछले कई दिनों से सचिवालय का औचक निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपनी पार्टी जदयू मुख्यालय में अचानक पहुंचे. यहां गतिविधियों का जायजा लेने के बाद प्रसन्नता जाहिर की.
नीतीश ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि हम औचक निरीक्षण में आए हैं. आप सभी लोग यहां मौजूद हैं, कार्यक्रम कर रहे हैं, यह देखकर अच्छा लगा, मुझे खुशी हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने कार्यालय कक्ष में चले गए. वहां चाय पी. कुछ लोगों से मुलाकात भी की.
जदयू मुख्यालय पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसी दौरान कर्पूरी सभागार में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 300 से अधिक युवा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे थे. सीएम ने युवाओं के साथ तस्वीर भी खिंचवाई.