उत्तर प्रदेशराष्ट्रहादसा

Noida Fire:नोएडा सेक्टर 8 में लगी भयंकर आग, झुग्गी में सोए 3 बच्चों की मौत

Noida Fire: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 8 में भयंकर आगजनी की घटना सामने आई है, जहां एक झुग्गी में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इलाके के फेज 1 की घटना बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, घटना में तीन बच्चे झुलस गए जिनसे उनकी दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, बच्चों के पिता की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Noida Fire: आगजानी की यह घटना सुबह 4 बजे की है. दिल्ली के हॉस्पिटल में घायलों को इलाज कराने भेजा गया है.आग किस कारण से दहकी इसकी कोई वास्तविक वजह नही पता लग पाई है, ये आशंका जरूर जताई गई है की चार्ज में लगी रिक्शे के बैटरी की वजह से आग लगी है.

बिस्तर पर सोए थे बच्चे

नोएडा फायर अधिकारी के अनुसार, 10 और 7 साल की दो बच्चियां और पांच साल का लड़का बिस्तर पर सोए हुए थे, वहीं उनके माता-पिता जमीन पर सो रहे थे. कमरा थोड़ा छोटा था. बच्चों के पिता ई रिक्शा चालक है और कमरे में ही उन्होंने ई रिक्शा की बैटरी चार्ज पर लगाई हुई थी,ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बैटरी के कारण से ही आग लगने की घटना हुई है.फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?