रायपुर. ईओडब्ल्यू शराब के नकली होलोग्राम की जांच करने नोएडा लेकर अनुराग, अमित और दीपक को रिमांड पर लेकर जाएगी. विभागीय अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, होलोग्राम की सप्लाई करने वाले प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्रा. लिमि के स्टेट हेड दिलीप पांडे के सामने बिठाकर पूछताछ होगी.
इसके लिए तीनों को 15 जुलाई तक के लिए रिमांड पर लिया गया है. रिमांड की अवधि पूरी होने पर अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह और दीपक दुआरी को विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की अदालत में बुधवार को पेश किया गया. इस दौरान उप संचालक अभियोजन ने बताया कि तीनों की निशानदेही पर अनवर ढेबर के पिता के धनेली स्थित खेत में गड्डा खोदकर गाड़े गए जले हुए नकली होलोग्राम बरामद किया गया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह शराब के नकली होलोग्राम बनाने वाले सिंडीकेट के लिए काम करते थे. उनसे मिले इनपुट के आधार पर प्रिज्म कंपनी के छत्तीसगढ़ हेड को गिरफ्तार किया गया था. वहीं इसकी छपाई और नंबरिंग नवा राजधानी स्थित स्टेट जीएसटी के भूतल में बनाए गए दफ्तर में करने की जानकारी मिली. वहीं नोएडा से इसका परिवहन करने और लाने में अनुराग, अमित और दीपक की संलिप्तता मिली है. इन सभी को देखते हुए तीनों को रायपुर से बाहर जांच के लिए ले जाने की अनुमति भी मांगी गई है, जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए आवेदन को स्वीकृत किया.
जेल भेजा
ईडी ने शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के बाद अरविंद सिंह और त्रिलोक ढिल्लन को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान बताया कि इस समय प्रकरण की जांच चल रही है. इसलिए दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजने का अनुरोध किया, जिसे ईडी के विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए 25 जुलाई तक जेल भेजने का आदेश दिया.