गुजरात इस समय बाढ़ का दंश झेल रहा है, राज्य के कई जिलों में बाढ़ के पानी के आम जनजीवन बहुत प्रभावित हुआ है। वहीं सरकारी आंकड़े के मुताबिक राज्य में अगस्त महीने में हुई भारी बारिश से 49 लोगों की मौत हो चुकी है। 25 से 30 अगस्त के बीच गुजरात के कई इलाकों में गहरे दबाव के कारण भारी से बहुत भारी बारिश हुई।
22 लोगों के परिजनों को दी गई सहायता राशि
गांधीनगर स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) में राज्य राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया कि इस अवधि के दौरान, बिजली गिरने, दीवार गिरने और बाढ़ के पानी में डूबने जैसी बारिश से संबंधित घटनाओं में 49 लोगों की मौत हो गई। राज्य राहत आयुक्त ने कहा, 49 मौतों में से 22 के परिजनों को पहले ही नियमों के अनुसार मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। मारे गए 2,618 पशुओं के मालिकों को 1.78 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है।” उन्होंने कहा कि गुजरात में अब तक औसत वार्षिक वर्षा का 108 प्रतिशत बारिश हुई है।