शिंदे और उद्धव गुट के विधायकों को नोटिस

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 40 और उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों को नोटिस जारी किया है. नोटिस में विधायकों के खिलाफ दायर अयोग्यता याचिकाओं पर उनसे जवाब मांगा गया है. नार्वेकर ने कहा कि इन विधायकों को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है.
नोटिस मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे सहित कुल 54 विधायकों को जारी किया गया है. हालांकि नोटिस शिवसेना (यूबीटी) विधायक रुतुजा लाटके को नहीं जारी किया गया है जो पिछले साल शिवसेना में टूट के बाद विधायक चुनी गई थीं.
शिवसेना विधायक एवं प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने भी आदित्य ठाकरे सहित उद्धव गुट के 14 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है.
इस सप्ताह की शुरुआत में शिवसेना (यूबीटी) ने उच्चतम न्यायालय का रुख कर उससे विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था.