मोबाइल ऐप से अब इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा आसान

आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए नया मोबाइल ऐप जारी किया है. इसका नाम एआईएस ऐप है. इसमें आयकर दाताओं द्वारा सालभर किए गए हर लेनदेन की जानकारी उपलब्ध होगी. इसकी मदद से आयकर रिटर्न भरना आसान हो जाएगा. ऐप पर कुल वार्षिक आय, निवेश, कुल खर्च, टीडीएस, कर भुगतान या बकाया और रिफंड समेत 46 तरह के लेनदेन की सूचनाएं मिलेंगी.
करदाताओं को राहत देने के लिए विभाग ने पिछले साल वार्षिक सूचना रिपोर्ट (एआईएस) शुरू की थी. इसके तहत करदाता द्वारा किए गए 46 तरह के लेनदेन इस रिपोर्ट में शामिल किए जाते हैं. इसमें आयकरदाता को लेनदेन से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी मिल जाती है. जैसे-उसने पिछले वित्त वर्ष में कितना ब्याज कमाया है, उसे डिविडेंड से कितनी राशि मिली है. इसके अलावा म्यूचुअल फंड, विदेश भेजे गए रुपये आदि की पूरी जानकारी होती है.
एआईएस से आयकरदाता रिटर्न दाखिल करते समय किसी तरह की चूक से बच सकता है.
ये प्रमुख सूचनाएं शामिल
वार्षिक आय, कितना किराया प्राप्त किया, बैंक बैलेंस, कितनी नकदी जमा की, कितनी नकदी निकाली, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लेनदेन, डिविडेंट, ब्याज, लाभांश आदि.
क्या होता है एएसआई
एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (एएसआई) आयकर के वित्त वर्ष के दौरान हुए लेनदेन का पूरा ब्योरा रखता है. यह रिटर्न दाखिल करने में काम आता है. इसमें हर लेनदेन की अतिरिक्त जानकारी होती है.
विसंगति मिली तो नोटिस
हाल ही में आयकर विभाग ने बताया था कि साल 2019-20 के दौरान करीब 68 हजार मामले ऐसे मिले हैं, जहां आयकर रिटर्न और विभाग के पास मौजूद जानकारी के बीच कई विसंगतियां मिली हैं.