नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ यानी RSS के कार्यक्रमों में अब सरकारी कर्मचारी भी भाग ले पाएंगे। केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान करते हुए सरकारी कर्मचारियों के RSS के कार्यक्रमों में भाग लेने पर लगी रोक को 58 साल बाद हटा दिया गया है।
बतादें की केंद्र सरकार ने 30 नवंबर 1966 में सरकारी कर्मचारियों के RSS के किसी भी तरह की गतिविधियों में शामिल होने से प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद अब इसमें बदलाव करते हुए मोदी सरकार ने लगाए हुए प्रतिबंध को हटा दिया है।
सरकार के फैसले का RSS ने किया स्वागत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने सरकार के इस बड़े निर्णय पर कहा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गत 99 वर्षों से सतत राष्ट्र के पुनर्निर्माण एवं समाज की सेवा में संलग्न लगा हुआ है. राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता-अखंडता एवं प्राकृतिक आपदा के दौरान समाज को साथ लेकर संघ के योगदान के चलते समय-समय पर देश के विभिन्न प्रकार के नेतृत्व ने संघ की भूमिका की प्रशंसा भी की है.”
आंबेकर ने आगे कहा कि “अपने राजनीतिक स्वार्थों के चलते तत्कालीन सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों को संघ जैसे रचनात्मक संगठन की गतिविधियों में भाग लेने के लिए निराधार ही प्रतिबंधित किया गया था. शासन का वर्तमान निर्णय समुचित है और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को पुष्ट करने वाला है.”