Odisha News: बीते सोमवार को क्योंझर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी( CM Mohan Charan Majhi) ने एक बड़ा आरोप लगाया है कि पिछली बीजद सरकार के कार्यकाल के दौरान उनपर बम फेंककर उनकी हत्या करने का प्रयास हुआ है।
Odisha News: अपने गृह जिले क्योंझर के झुमपुरा में माझी ने आयोजित हुए सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए ऐसी टिप्पणी की। जिसमे उन्होंने कहा, “क्योंझर के मंडुआ में बम धमाका कर मेरी हत्या करने की कोशिश हुई थी। हालांकि, भगवान के आशीर्वाद और लोगों के प्यार की वजह से मैं बच गया।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “जब मां तारिणी, मां दुर्गा, भगवान बलदेव और भगवान जगन्नाथ मेरे साथ खड़े हैं तब मुझे डरने की कोई बात ही नहीं है।”