राष्ट्रखास खबरट्रेंडिंग न्यूज़

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे से लग कर अधिकारी की मौत 

रुद्रप्रयाग .  कपाट खुलने से दो दिन पहले रविवार को केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की जद में आने से उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के वित्त अधिकारी अमित सैनी की मौत हो गई.

वापसी के समय हेलीकॉप्टर में सवार होने के दौरान सैनी टेल रोटर (पीछे का पंख) की जद में आ गए थे. पंखे से सिर कटने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. रविवार को केदारनाथ में हेली सेवाओं का निरीक्षण करने के बाद वह हेलीकॉप्टर से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सैनी हादसे का शिकार हुए. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

इस वर्ष यात्रा शुरू होने से पहले ही हेलीकॉप्टर से हुई दुर्घटना में एक यूकाड़ा अधिकारी की मौत हो गई. जबकि अभी हेली सेवाएं शुरू भी नहीं हुई थी. यूकाड़ा अधिकारी निरीक्षण के लिए केदारनाथ धाम गया हुआ था. गत वर्ष भी हेली दुर्घटना में पायलट व छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी.

केदारघाटी में पिछले एक दशक में आठ बड़ी हेली दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं. वर्ष 2010 की 12 जून को प्रभातम हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ हेलीपैड पर एक हेली कर्मचारी का सिर कटने से मौत हो गई थी, वहीं दुर्घटना में हेलीकॉप्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया था, आक्रोशित जनता ने हेलीकॉप्टर में तोड़ फोड़ करने के साथ ही पायलट की भी जमकर पिटाई की, रात्रि को पुलिस की मदद से पायलट को पालकी में बैठाकर गौरीकुंड लाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button