छत्तीसगढ़राजनीति

बूढ़ा देव हमारी सनातन संस्कृति का बेहद अहम हिस्सा हैं: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर. मेला मैदान, राजिम में गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा आयोजित ‘चिल्हीडार महापूजा एवं बेटा जौतिया महाव्रत’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल अनुसुइया उईके और पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता, पदाधिकारी शामिल हुए. गोंडवाना समाज के इस आयोजन में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के आदर्श बूढ़ादेव हमारी सनातन संस्कृति के बेहद अहम हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि जब प्रभु श्री राम को लंका पर विजय प्राप्त करनी थी, तब बूढ़ादेव का आशीर्वाद लेकर ही मर्यादा पुरुषोत्तम लंका की तरफ आगे बढ़े थे. उन्होंने कहा कि उन्हीं बूढ़ादेव को आदिवासी समाज अपना आदर्श मानता है उनके बताए मार्ग पर चलता है.

 पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए आज गोंडवाना समाज तत्पर है, इसके लिए लगातार समाज के लोग आगे आकर अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चलने वाला देश है. ऐसे में जिस समाज के पास ज्यादा संख्या होती है उसकी बात सुनी जाती है. उन्होंने कहा कि आज के इस आयोजन में गोंड समाज की जो एकजुटता दिखाई दे रही है, जो संख्या बल दिखाई दे रहा है इस समाज को और मजबूती देगा. इतना ही नहीं अमरकंटक में जल्द ही 1 लाख से ज्यादा गोंडवाना समाज के लोगों के एकजुट होने की बात कही.

 इस कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल महोदया अनुसुइया उईके, गुरु दाई तिरु माय दुर्गे दुलेश्वरी सिदार , गुरु दादा तिरुमाल दुर्गे भगत , महासमुंद लोकसभा से सांसद  चुन्नीलाल साहू, प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजीम विधायक अमितेश शुक्ला, विधायक डमरुधर पुजारी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा जितेंद्र सोनकर समेत गोंडवाना समाज के कई वरिष्ठजन और पदाधिकारी मौजूद रहे.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या रावण सचमें बुरा था ? रतन टाटा की 7 अनमोल बातें: नव कन्या भोजन का क्या महत्व है भागवत गीता से सीखे जीवन के ये मूल मंत्र