देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है,हर गली मोहल्लों से लेकर स्कूल कार्यालयों तक ध्वजारोहण किया जा रहा है,इसी कड़ी में Orgalife और आम आदमी पत्रिका के कार्यालय में ध्वजा रोहण किया गया…
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम आदमी और Orglife के संस्थापक उमेश बंशी के साथ उनके सभी कार्यालय सदस्यों ने बड़े उत्साह से भारत माता के जयकारे के साथ तिरंगा फहराया।
इस दौरान Orgalife के संथापक ने सभी प्रदेश और देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते और सबके स्वस्थ रहने की कामना करते हुए स्वस्थ और सही आहार चुनने की सलाह दी।