ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो, घुड़दौड़ पर 28 फीसदी जीएसटी लगेगा. जीएसटी परिषद की मंगलवार को हुई 50वीं बैठक में यह फैसला लिया गया. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ये कर दांव पर लगाई जाने वाली समूची रकम पर लगाया जाएगा.
वित्तमंत्री ने कहा कि यह फैसला जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) की अनुशंसा पर किया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर कर लगाते समय इस आधार पर कोई फर्क नहीं किया जाएगा कि यह कौशल आधारित खेल है या संयोग आधारित. वित्तमंत्री के मुताबिक,ऑनलाइन गेमिंग का देश में विस्तार और उनके कारोबार को देखते हुए फैसला लिया गया है. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ के लिए जीएसटी कानून में जरूरी बदलाव किए जाएंगे. इसके बाद अधिसूचना जारी की जाएगी.
बैठक में ये अहम फैसले
- कैंसर और अन्य दुर्लभ बीमारियों की दवा पर जीएसी से छूट
- लंबाई के आधार पर वाहनों पर सेस
- सिनेमाहाल में खाना-पीना सस्ता
- बिना पके-तले नाश्ते से जुड़ी चीजों पर कर घटा
- जरी धागे पर पांच फीसदी कर
- उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं को जीएसटी से छूट रहेगी