रायपुर में बिक रहा था अफिम आरोपी गिरफ्तार

रायपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मंयक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना आमानाका की टीम द्वारा दिनांक 24.01.2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत नया बायपास रोड शराब दुकान टाटीबंध के सामने मे गुरूमील सिंह नामक व्यक्ति अपने पास रखे मादक पदार्थ अफिम को बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है. की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कर थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर एक व्यक्ति पकड़ा जो अपना नाम गुरमीत ट्रक चालक होना बताया को पकड़कर तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ अफिम कुल 35 ग्राम किमती करीबन 10,000/- रूपये बरामद किए जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में धारा 18(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया.
गिरफ्तार आरोपी – गुरूमील सिंह पिता शेर सिह उम्र 42 साल निवासी ग्राम कमालपुरा जगरांव जिला लुधियाना हालपता मकान नबंर सी-54 बालाजी कालोनी चरौदा दुर्ग छ0ग0
कार्यवाही में थाना प्रभारी आमानाका निरीक्षक एस. आर. सोनी, सउनि०सुरेश मिश्रा सउनि प्राणेश्वर वर्मा, आर. शेख आडिल, दीपक कुमार पाण्डेय, थाना आमानाका की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।