Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G फोन भारत में लॉन्च, ये है फीचर्स…

Oppo F21s Pro, Oppo F21s Pro 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी Oppo ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन वैनिला Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G को लॉन्च कर दिया है. Oppo F21s Pro 5G एकमात्र 8GB रैम 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ आता है, जिसकी कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Oppo F21 s Pro की भारत में एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है.

Oppo F21s Pro 5G, Oppo का डुअल-सिम हैंडसेट है जो Android 12-बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है और इसमें 6.43-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है. डिस्प्ले में SCHOTT Xensation Up ग्लास कवर मिलता है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC मिलता है जिसे 8GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा जाता है.

Oppo F21s Pro 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर है. इसमें 2MP का मैक्रो कैमरा और f/2.4 अपर्चर लेंस वाला 2,P डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 16MP का कैमरा है. स्मार्टफोन में रियर कैमरों के चारों ओर डुअल ऑर्बिट लाइट्स भी हैं जो यूजर को कॉल, मैसेज और अन्य नोटिफिकेशन के बारे में अलर्ट करती हैं.

Oppo F21s Pro 5G में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. यह हैंडसेट 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है. Oppo F21s Pro के स्पेसिफिकेशन 5G वैरिएंट की तरह ही हैं. दोनों मॉडलों के बीच बड़ा अंतर 6.43-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है. 5G मॉडल पर f/2.4 के बजाय मैक्रो कैमरा के साथ f/3.3 अपर्चर लेंस, f/2.4 लीन के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा, सिंगल ऑर्बिट लाइट, और स्नैपड्रैगन 695 SoC के बजाय एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC मिलता है.

ऑफर्स

Oppo F21s Pro और F21s Pro 5G स्मार्टफोन को ICICI, कोटक बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 10 फीसद यानी अधिकतम 2500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा फोन खरीद को 6 माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदने का ऑप्शन दिया जा रहा है. इसमें शानदार ईएमआई ऑप्शन्स और जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा शामिल है. ओप्पो 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. इसमें 2000 रुपये एक्सचेंज और 1000 रुपये बोनस दिया जा रहा है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button