‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विरोध पर विपक्ष को घेरा

शिमला . केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा का विरोध करने को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि गठबंधन के पास न तो कोई विचारधारा है और न ही कोई नेता है.
उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर आरोप लगाया कि यह ‘सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने पर तुला हुआ है.’ ठाकुर ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्या ऐसा है कि इंडिया गठबंधन नहीं चाहता कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश का समय और पैसा बचे या वह चुनाव का सामना करने से डरता है?’ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर यहां भाजयुमो द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में मरीजों के बीच फल बांटे.