छत्तीसगढ़दिल्लीबड़ी खबरेंराष्ट्र

Day 1: स्टार्टअप महाकुंभ 4.0 का शुभारंभ, देश के चुनिंदा स्टार्टअप ORGALIFE को मिली विशेष पहचान, इस अवसर पर गोवा के मंत्री माननीय मौविन गोडिन्हो रहे मौजूद

STARTUP MAHAKUMBH 4.0: स्टार्टअप महाकुंभ 4.0 में 4 से अधिक देशों के प्रमुख स्टार्टअप्स को प्रदर्शनी का अवसर प्राप्त हुआ है। इन स्टार्टअप्स ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाए हैं।

दिल्ली में देश के चुनिंदा स्टार्टअप के लिए काफी भव्य अंदाज से STARTUP MAHAKUMBH 4.0 का आयोजन हुआ, जिसमे कुछ चुने हुए STARTUP ही इसमें अपनी जगह बना पाए, और वहां अपना स्टॉल लगाने पहुंचे। उन्ही में से एक रही छत्तीसगढ़ से गई Orgalife की टीम, जो की अपने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाती है, इसी अलग सोच के वजह से उनका चयन इस इवेंट में हुआ है।

इवेंट में देश दुनिया के कई प्रतिष्ठित लोग भी पहुंचे जिनके सामने सभी स्टार्टअप ने अपने प्रोडक्ट के बारे में उन्हें जानकारी दी, इस दौरान छत्तीसगढ़ ऑफिशियल्स की टीम भी वहां मौजूद रही।

aamaadmi.in

बतादें दिल्ली STARTUP MAHAKUMBH 4.0 के जरिए देश के चुनिंदा स्टार्टअप को चुना गया है जो की अपने यूनिक आइडिया की वजह से इसका हिस्सा बनने में सफल रहे ।

पहले दिन की मुख्य बातें:

  • देश भर से अत्याधुनिक innovations और entrepreneurial की भावना को प्रदर्शित करना।
  • Revolutionary Products और Ideas को देखने के लिए global participants का स्वागत।
  • चयनित स्टार्टअप ने अपने Groundbreaking Solutions को प्रस्तुत किया

aamaadmi.in
इस अवसर पर उपस्थिति रहे

  • माननीय श्री माविन गोडिन्हो, उद्योग, पंचायत और परिवहन मंत्री, गोवा।
  • अन्य कई विशिष्ट व्यक्तित्व और उनकी टीमें।

aamaadmi.in

  • राजकुमार शर्मा AiCRA के अध्यक्ष
  • प्रो. हुलास पाठक IGKV के प्रमुख और सीईओ
  • श्री संजय गजघाटे संयुक्त निदेशक, उद्योग निदेशालय
  • श्रीमती चंद्रप्रभा सोनवानी संयुक्त निदेशक, (वित्त) उद्योग निदेशालय
  • श्रीमती वैशाली जनार्दन सहायक निदेशक, उद्योग निदेशालय
  • श्री दिनेश कुमार कंवर प्रबंधक, CSIDC

श्री उमेश बंसी, संस्थापक और सीईओ, ऑर्गालाइफ ऑर्गेनिक और नेचुरल प्रोडक्ट्स अन्य मशहूर हस्तियों और सरकारी अधिकारियों से बातचीत की और सभी के साथ तस्वीरें लीं।


यहाँ सभी entrepreneurs, investors और innovators मिलते है, यह कार्यक्रम नए innovation को प्रोत्साहित करता है और स्टार्टअप इकोसिस्टम में वृद्धि को तेज करता है। यहाँ workshops और networking opportunities के साथ groundbreaking ideas मिलते है जो भारत में entrepreneurship के भविष्य को नए आकार देते हैं।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?