दिल्ली में पांच दिवसीय फ़ूड फेस्टिवल का समापन
लोगों ने प्रोडक्ट की गुणवत्ता को जानने के बाद तारीफ़ की
orgalife के प्रोडक्ट अब छत्तीसगढ़ तक ही सिमित नहीं है, बल्कि देश-दुनिया में अभी अपना स्वाद बिखेरेगी. इंटरनेशनल फ़ूड फेस्टिवल के जरिए orgalife नए आयामों में कीर्तिमान रचने जा रही है. फेस्टिवल में फ़ूड प्रोडक्ट की तारीफ़ खूब हुई है. orgalife आर्गनिक के प्रोडक्ट अब छत्तीसगढ़ तक ही सिमित नहीं है, बल्कि देश-दुनिया में अभी अपना स्वाद बिखेरेगी. इंटरनेशनल फ़ूड फेस्टिवल के जरिए orgalife आर्गनिक नए आयामों में कीर्तिमान रचने जा रही है. फेस्टिवल में फ़ूड प्रोडक्ट की तारीफ़ खूब हुई है. साथ ही प्रोडक्ट के गुणवत्ता को भी लोगों ने सराहा है. orgalife आर्गनिक के प्रोडक्ट को जानने और समझने के बाद लोग संतुष्ट हुए और फ्रेंचाइजी लेने की दिलचस्पी भी दिखाई. इसी तरह मध्यप्रदेश के इंदौर में orgalife आर्गनिक की फ्रेंचाइजी जल्द ही लॉन्च होने जा रही है. इसके लिए अनुबंध भी होने जा रहा है. बता दें कि पांच दिवसीय दिल्ली में फ़ूड फेस्टिवल में orgalife आर्गनिक ने अपनी प्रदर्शनीय के जरिए लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान लोगों ने इत्मीनान से फ्रेंचाइजी मॉडल को समझा और लाभ का सौदा होने पर मॉडल को अपनाने की बात भी कहीं, orgalife आर्गनिक के सारे प्रोडक्ट पूरी तरह से आर्गनिक है. इसे जैविकता से प्रमाणित भी किया गया है.
प्रोडक्ट की पैकेजिंग भी काफी आकर्षक
orgalife आर्गनिक के सारे प्रोडक्ट की बात करें तो उसकी पैकेजिंग भी काफी अच्छी तरह से होती है. बकायदा पैकेजिंग के वक्त प्रोडक्ट को सुरक्षित तरीके से पैक किया जाता है. रायपुर में उत्पाद की कई शॉप भी है.