बड़ी खबरेंब्रेकिंग न्यूजराष्ट्र
अपनी कथाओँ से चर्चा में रहने वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आज अदालत में होँगे पेश, इस मामले को लेकर होगी सुनवाई …
अपनी कथाओँ से चर्चा में रहने वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आज अदालत में होँगे पेश, इस मामले को लेकर होगी सुनवाई ...

ग्वालियर। अपनी कथाओँ से श्रद्धालुओं और लोगों के बीच चर्चे में रहने बागेश्वर धाम के बाबा यानि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। फिर एक बार वह समाज के नाराज लोगों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बता दे की कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु पर टिप्पणी करने पर यह केस दर्ज हुआ था। जिसकी आज जिला अदालात में सुनवाई होगी। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने समाज के लोगोँ से माफ़ी भी मांगी थी। लेकिन समाज के लोगों का कहना है कि बाबा के इस बयान से उनकी भावनाओँ को ठेस पहुंची है जिसके चलते उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।