हाईटेंशन लाइन में फंसा पैराशूट, कमांडो की मौत

आगरा . मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में गुरुवार रात पैरा ट्रूपिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. हवाई जहाज से कूदने के बाद नेवी कमांडो का पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से दो किलोमीटर दूर हाईटेंशन लाइन में फंस गया. इससे उनकी मौत हो गई.
जम्मू-कश्मीर निवासी नेवी कमांडो अंकुश शर्मा पैराशूट जंप की ट्रेनिंग के लिए गत दिनों आगरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन आए थे. वह गुरुवार रात अंधेरे में जंप की ट्रेनिंग में शामिल हुए थे.
एयरफोर्स स्टेशन से हवाई जहाज में सवार होने के बाद उन्होंने मलपुरा ड्रॉपिंग जोन के ऊपर रात करीब 1130 बजे छलांग लगाई. करीब आठ हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद वह सकुशल नीचे उतर रहे थे. तभी तेज हवा के चलते उनका पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से भटक गया. इस बीच उनका पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से दो किलोमीटर दूर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में उलझ गया. इसके बाद पैराशूट में आग लग गई.
गांव मलपुरा के रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि जिस समय घटना हुई वो खेत में पानी लगा रहे थे. तभी एक जवान हाईटेंशन लाइन में उलझा हुई दिखाई दिया. जब मौक पहुंते तो कमांडो नीचे गिर गया था. ग्रामीण ने बताया कि कमांडो को बहुत चोट आई थीं और वो दर्द से बुरी तरह तड़प रहा था. स्थानीय की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के बाद सेना के जवानों ने हादसे में गभीर रूप से घायल अंकुश को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया. शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद सैनिकों के साथ कमांडो का शव उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया.