उदयपुर में कल से शुरू होंगी परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी की रस्में

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी धूमधाम से राजस्थान में होने वाली है जिसके लिए कपल परिवार के साथ उदयपुर रवाना हो गया है. फैंस कपल की शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. राघव और परि की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन दिल्ली में कई दिन पहले ही शुरू हो चुके थे. दिल्ली में अरदास, कीर्तन और सूफी नाइट्स के बाद अब कपल शादी के लिए उदयपुर रवाना हो चुका है.
19 सितंबर को परिणीति-राघव की मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी. जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. वायरल फोटो गुरुद्वारे की थी जिसमें परिणीति के हाथों में मेहंदी लगी नजर आ रही थी. राघव और परिणीति का मेहंदी फंक्शन दिल्ली में हुआ है. कपल ने सूफी नाइट्स भी रखी थी जिसमें फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. शादी के फंक्शन स्टार्ट हो गएं हैं और ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि, इस शाही शादी में प्रियंका चोपड़ा कब पहुचेंगी. खबरों के अनुसार, प्रियंका 23 सितंबर को भारत आएंगी और सीधे उदयपुर के लिए रवाना होंगी. बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा परिणीति और राघव की दिल्ली में हुई सगाई में भी शामिल हुई थीं.
23 और 24 सितंबर को राघव और परिणीति की शादी के सभी फंक्शन होटल लीला पैलेस में हैं.
चूड़ा सेरेमनी- 23 सितंबर, सुबह 10:00 बजे
संगीत- 23 सितंबर, शाम 7:00 बजे
राघव की सेहराबंदी- 24 सितंबर, दोपहर 1:00 बजे
बारात- 24 सितंबर, दोपहर 2:00 बजे
जयमाला- 24 सितंबर, शाम 3:30 बजे फेरे- 24 सितंबर, शाम 4:00 बजे
विदाई- 24 सितंबर, शाम 6:30 बजे
रिसेप्शन- 24 सितंबर, शाम 8:30 बजे लीला पैलेस कोर्टयार्ड