चुनाव 2024बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्रलोकसभा चुनाव 2024

Parliament Session: संसद का सत्र 18 जून से हो सकता है शुरू….

Parliament Session:18 जून से नवनिर्वाचित हुए सांसदों के शपथ ग्रहण के लिए लोकसभा का सत्र प्रारंभ किया जा सकता है...

Parliament Session:18 जून से नवनिर्वाचित हुए सांसदों के शपथ ग्रहण के लिए लोकसभा का सत्र प्रारंभ किया जा सकता है…

बताया गया है कि सत्र के शुरुआती दो दिनों यानी 18 और 19 जून को नवनिर्वाचित हुए सांसदों को सदन की सदस्यता के लिए शपथ दिलाई जा सकती है।

सांसदों के शपथ ग्रहण का काम पूरा हो जाने के बाद सदन के लिए एक अध्यक्ष का भी चयन करना रहेगा। राजनीतिक परंपरा के मुताबिक, सरकार की ओर से लोकसभा के अध्यक्ष पद पर सांसदों में से ही किसी एक सांसद का नाम प्रस्तावित किया जाएगा।

इस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को कर सकती संबोधित

यदि विपक्ष, सर्वसम्मति के साथ लोकसभा अध्यक्ष के चयन के सरकार के प्रस्ताव को मान लेता है तब फिर चुनाव वाली नौबत ही नहीं आएगी। विपक्ष यदि अपनी तरफ से भी कोई उम्मीदवार खड़ा करता है तो फिर लोकसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए 20 जून को सदन में वोटिंग की जा सकती है।

aamaadmi.in

बताया जा रहा है कि 21 जून को दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा, के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित कर सकती हैं।

राष्ट्रपति के अभिभाषण के माध्यम से केंद्र की सरकार सदन और सांसदों के सामने अपने तीसरे कार्यकाल के एजेंडे को पेश करेगी। वहीं सत्र की तारीखों पर अभी औपचारिक ऐलान होनी है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
राणा दग्गुबाती और एटली ने की पुष्पा 2 की जमकर तारीफ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ दिखे महाकुम्भ स्नान का क्या है महत्व ? Pushpa 2 की प्रीमियर के दौरान भगदड़ ,महिला की मौत