बड़ी खबरेंराष्ट्र

18 लोकसभा का संसद सत्र आज से, संग्राम के आसार

नई दिल्ली . अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. सत्र में शुरुआती दो दिन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. बुधवार यानी 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी.

भाजपा नेता एवं सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए हैं. लोकसभा में सबसे अनुभवी सांसद के. सुरेश को प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाने से नाराज विपक्ष सदस्यों के शपथ ग्रहण के समय असहयोग कर सकता है. अध्यक्ष समिति के सदस्य के तौर पर के.सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और डीएमके के टीआर बालू प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. इंडिया गठबंधन के लोकसभा सांसद सोमवार सुबह संसद परिसर में एकत्र होंगे और एक साथ सदन तक मार्च करेंगे.

अध्यक्ष पद पर टकराव संभव अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर टकराव हो सकता है. इस पर विपक्ष ने रुख साफ नहीं किया है. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गठबंधन के नेताओं से चर्चा के बाद अपना रुख साफ करेंगे.

मुर्मु प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगी

aamaadmi.in

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाएंगी. संसद की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा के महासचिव सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सदन के पटल पर रखेंगे. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर सबसे पहले लोकसभा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शपथ लेने का आग्रह करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति की ओर से नियुक्त अध्यक्षों की समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. इस समिति में के.सुरेश, टीआर बालू, राधा मोहन सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और सुदीप बंदोपाध्याय शामिल हैं.

बुधवार को संयुक्त बैठक

लोकसभा सदस्यों के शपथ लेने के बाद 27 जून को राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद 28 जून से दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. प्रधानमंत्री लोकसभा में दो, राज्यसभा में तीन जुलाई को चर्चा का जवाब दे सकते हैं.

विपक्ष की तैयारी पूरी

विपक्षी दल नीट, अग्निवीर योजना, एग्जिट पोल से शेयर बाजार में उछाल, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकते हैं. कांग्रेस नीट मुद्दे को संसद में उठाने का ऐलान कर चुकी है. पार्टी शेयर बाजार उछाल पर जेपीसी की मांग कर चुकी है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
गीता में श्री कृष्ण के ये उपदेश कम कर देंगे उदासी एक दिन में कितने कप चाय बेच लेता हैं डॉली चायवाला? अंगूठे से क्यों दिया जाता है पितरों को तर्पण? पितृ पक्ष में की ये गलती, तो होगा भारी नुकसान