Bollywoodमनोरंजन

पहले दिन से भी ज्यादा रहा पठान के दूसरे दिन का कलेक्शन, सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म पठान(Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ ऐसा किया, जिसकी हर किसी को उम्मीद थी. फिल्म ने सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है. पठान को न सिर्फ दर्शकों का जोरदार सपोर्ट मिल रहा है बल्कि क्रिटिक्स ने भी खूब पसंद किया. एक ओर जहां शाहरुख ने खूब वाहवाही लूटी तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का ग्लैमरस अंदाज भी सीटीमार रहा. दीपिका के अलावा विलेन के रोल में जॉन अब्राहम (John Abraham) मजबूत साबित हुए.

शाहरुख खान और दीपिका की पठान ने पहले दिन तो जादू ही कर दिया था और 57 करोड़ की बंपर कमाई की थी. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 55 करोड़ रुपये जबकि अन्य वर्जन ने 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली. फिल्म ने 104 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के सभी वर्जन ने मिलकर नेट 69.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बता दें कि इतना बड़ा कलेक्शन इंडिया में कोई साउथ फिल्म क्या हॉलीवुड तक नहीं कर पाई है. दो दिन में ही फिल्म का कलेक्शन करीब 126 करोड़ से अधिक हो गया है.

पहले दिन टॉप 10 ओपनिंग करने वाली फिल्में

पठान: 57 करोड़ रुपये

केजीएफ चैप्टर 2:53.95 करोड़ रुपये

वॉर:53.35 करोड़ रुपये

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान:52.25 करोड़ रुपये

हैप्पी न्यू ईयर:44.97 करोड़ रुपये

भारत:42.30 करोड़ रुपये

बाहुबली:41 करोड़ रुपये

प्रेम रतन धन पायो:40.35 करोड़ रुपये

सुल्तान:36.54 करोड़ रुपये

धूम 3:36.22 करोड़ रुपये

ब्रह्मास्त्र:36 करोड़ रुपये

डंकी और जवान में नजर आएंगे शाहरुख

शाहरुख की मोस्ट अवेटिड और कमबैक फिल्म पठान ने धमाका कर दिया है. पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे. राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है. फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे. शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!