Patiala: पटियाला जिले की मंडियों में मंगलवार से धान की खरीदारी शुरू होने जा रही है, और इस बार की तैयारी जबरदस्त है। जिले की सभी 109 मंडियों में खरीद के सभी इंतजाम पूरी तरह से तैयार हैं। यह जानकारी डीसी डॉ. प्रीति यादव ने आज राजपुरा अनाज मंडी में धान खरीद की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए दी।
डॉ. यादव ने बताया कि इस सीजन में लगभग 14.04 लाख मीट्रिक टन धान आने की संभावना है, जिसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 109 मंडियों के साथ ही 126 अस्थायी यार्ड भी तैयार किए गए हैं, जहां किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी।
डीसी ने किसानों और आढ़तियों के प्रतिनिधियों से खुलकर बातचीत की और पिछले साल पराली प्रबंधन में उनके सहयोग के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि मंडियों में सफाई, पीने का पानी, शौचालय, लाइटें, पंखे और तिरपाल जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि किसानों को यहां आने पर किसी भी तरह की दिक्कत न हो।