श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा के गर्भगृह वाले प्रतिबंधित क्षेत्र में बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और कोबरा कांड के आरोपी यू-ट्यूबर एल्विश यादव की फोटो खिंचाने पर वकीलों ने गहरी नाराजगी जताई है.
गुरुवार को प्रतीक कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) डॉ. के. एजिलरसन को शिकायत पत्र सौंपा. जेसीपी ने डीसीपी सुरक्षा को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है. अधिवक्ताओं ने शिकायती पत्र में बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि एल्विश यादव ने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद वहीं प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवाई है. इससे मंदिर और जिला प्रशासन पर सवालिया निशान लगा है. मंदिर के गर्भगृह के पास मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल पूर्णतया प्रतिबंधित है.
पत्र में कहा गया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार कैमरे के इस्तेमाल से नियमित दर्शनार्थियों की भावनाएं आहत हो रही हैं. मंदिर सुरक्षा में सेंध लगने की आशंका है.