राजधानी रायपुर में हुई एक घटना को पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अवैध पिस्टल का एक मामला सामने आया है जिसके बिलासपुर के जय थडानी जो की पेशे से व्यापारी है जिनके बैग से एक पिस्टल बरामद हुआ है। पिस्टल देशी है लेकिन डिजाइन हाइब्रिड जैसा है। उनके बैग से निकले पिस्टल के बारे ने जब पुलिस ने पूछताछ की तो व्यापारी ने जो जवाब दिया उसे सुनकर पुलिस का भी सिर चकरा गया। व्यापारी ने कहा कि मुझे नही पता की मेरे बैग में यह पिस्टल कहां से आया ।
फ़िलहाल बैग से जप्त अवैध पिस्टल की जांच पुलिस कर रही है और व्यापारी से भी इस बारे में जानकारी लिया जा रहा है. व्यापारी ने बताया की वह बैंगलोर जाने के लिए निकला था और उसे इस पिस्टल के बारे में कोई जानकारी नहीं है । अब यह तो पुलिस जांच में ही पता पड़ेगा कि व्यापारी सच बोल रहा है या झूठ। फ़िलहाल पूछताछ जारी है।